Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Delhi NCR Alert: खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, यासीन मलिक की सजा के बाद दिल्ली-एनसीआर में हो सकता है आतंकी हमला

यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्र कैद की जैसे ही सजा सुनाई तो इसके कुछ घंटों बाद ही दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी (Delhi Terror Attack Alert) कर दिया गया।

Delhi NCR Alert: खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, यासीन मलिक की सजा के बाद दिल्ली-एनसीआर में हो सकता है आतंकी हमला
X

दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाऊस कोर्ट (Patiala House Court) ने बुधवार को टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्र कैद की जैसे ही सजा सुनाई तो इसके कुछ घंटों बाद ही दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी (Delhi Terror Attack Alert) कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यासीन मलिक की सजा के विरोध में दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में आतंकी हमला हो सकता है। इसके बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। कई इलाकों में पेट्रोलिंग जारी है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से 6 से 7 संवेदनशील इनपुट मिले हैं।

बता दें कि खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अलर्ट मोड पर है। पता चला है कि दिल्ली हो हिलाने के लिए सरहद पार से योजना बनाई जा रही है। यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा मिली है। साथ ही कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। दिल्ली में एनआईए कोर्ट ने यासीन के मामले पर सुनवाई करते हुए पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यासीन मलिक को कोर्ट में पेश करने से पहले कोर्ट रूम में डॉग स्वार्ड की टीम ने जांच पड़ताल की। बता दें कि एनआईए ने यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की थी। बीते गुरुवार को कोर्ट ने यासीन को टेरर फंडिंग मामले में दोषी करार दिया था और पैसला सुरक्षित रख लिया था। यासीन मलिक ने सुनवाई के दौरान कबूल किया था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

और पढ़ें
Next Story