खास खबर : पीएमओ ने 'हरिभूमि' की खबर को ट्वीटर पर किया शेयर
'दैनिक हरिभूमि' मध्यभारत का एकमात्र मीडिया समूह है, जिसके एक ही छत के नीचे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों माध्यमों पर खबरें कवर करने के बाद प्रकाशित और प्रसारित की जाती हैं। पढ़िए पूरी खबर -

X
रायपुर। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज 'दैनिक हरिभूमि' में प्रकाशित एक खबर को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। यह खबर कोलकाता डेडलाइन से 13 जनवरी को छपी है।
आपको बता दें कि इस खबर में केन्द्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को स्थान दिया गया है।
गौरतलब है कि 'हरिभूमि' मध्यभारत का एकमात्र मीडिया समूह है, जिसके एक ही परिसर में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों माध्यमों पर खबरें कवर करने के बाद प्रकाशित और प्रसारित की जाती हैं। दैनिक हरिभूमि, INH 24×7 और हरिभूमि डॉट कॉम एक ही कैम्पस में संचालित किए जा रहे हैं।
पढ़िए पीएमओ का ट्वीट-
Next Story