सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल से 8 दिन बाद मिली छुट्टी, राहुल गांधी को लगातार फिर ED ने किया तलब
कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सोमवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सोमवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सर गंगा राम अस्पताल से आठ दिनों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को छुट्टी मिल गई। अभी उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है। गांधी 2 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद 12 जून से कोविड के बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। जहां उन्हें फंगल इन्फेक्शन हो गया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। सोनिया गांधी को जांच के लिए 21 जून को फिर से तलब किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में समन जारी किया था।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते एक सप्ताह से पूछताछ हो रही है। आज सोमवार को भी राहुल सुबह 11 बजे के आसपास ईडी ऑफिस पहुंचे थे। जहां फिर से प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में पेश हुए। राहुल गांधी से ईडी कार्यालय में 4:45 बजे फिर से पूछताछ में शामिल हुए। यहां रात तक पूछताछ हुई। अब मंगलवार को फिर से राहुल को तलब किया गया है। अब तक राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है।

Udbhav Tripathi
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।