Rajya Sabha: राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 1 मार्च को चुनाव, ये दो सीटों हुईं थी खाली
अहमद पटेल और अभय भारद्वाज के निधन के बाद खाली हुईं राज्यसभा सीटों पर मार्च में चुनाव होगा।

राज्यसभा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। अहमद पटेल और अभय भारद्वाज के निधन के बाद खाली हुई सीट अब एक मार्च को चुनाव होगा। इसकी जानकारी खुद चुनाव आयोग ने दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात कांग्रेस के अहमद पटेल और बीजेपी के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज के निधन के बाद खाली हुईं राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा। दोनों सीटों पर एक मार्च को चुनाव होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि 25 नवंबर 2020 को अहमद पटेल का निधन हो गया था। वहीं अभय गणपतराय भारद्वाज का एक दिसंबर 2020 को निधन हो गया था। जिसके बाद ये दोनों सीटें खाली हो गई थीं। ईसीआई ने कहा कि गुजरात के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश जारी कर दिया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में जानकारी दी गई थी। इसके अलावा आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को गुजरात में होने वाले उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।