राजस्थान: कोटा अस्पताल में 134 बच्चों की मौत, रिपोर्ट में ये बताई गई वजह
कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक यहां 134 बच्चों की मौत हो गई है।

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक यहां 134 बच्चों की मौत हो गई है। सीएम अशोक गहलोत के राज्य अस्पताल में भी मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाले शिशुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले पांच दिनों में चिकित्सा सुविधा में दर्जनों बच्चों की मौत हो चुकी है।
वहीं बीते शुक्रवार तक अस्पताल ने 77 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं पूरे साल 940 मौतें हुई हैं। स्थिति का आकलन करने और सरकार और अस्पताल के अधिकारियों को सलाह देने के लिए केंद्र सरकार की एक डॉक्टर की टीम अस्पताल में पहुंची।
टीम में एम्स, जोधपुर और स्वास्थ्य अर्थशास्त्रियों के विशेषज्ञ शामिल थे। वहीं कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट ने भी मुलाकात की थी। इससे पहले बिरला ने कहा था कि उन्होंने एक नेता को कांग्रेस नेता के पास भेजा था ताकि उन्हें चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कहा जा सके।