Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गहलोत सरकार में मंत्री के बेटे पर दिल्ली में FIR, रेप का आरोप, इन धाराओं में मामला दर्ज

महिला पत्रकार ने अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले मंत्री महेश जोशी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गहलोत सरकार में मंत्री के बेटे पर दिल्ली में FIR, रेप का आरोप, इन धाराओं में मामला दर्ज
X

राजधानी दिल्ली में राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी (Minister in Rajasthan Government Mahesh Joshi) के बेटे रोहित जोशी पर रेप (Rape), ब्लैकमेलिंग और गर्भपात का आरोप लगता हुए पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। महिला पत्रकार ने अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले मंत्री महेश जोशी के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित जोशी के खिलाफ मारपीट और ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी उसके घर को धमकाता भी था और उसके परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी देता था। शादी का झांसा देकर रेप किया था।

दिल्ली के सदर बाजार थाने जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।। जिसमें पीड़िता ने मंत्री के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ मामला शिकायत की है। साथ ही सदर थाना पुलिस ने राजस्थान ट्रांसफर कर दिया है। रोहित के खिलाफ सदर थाने में आईपीसी की धारा 376, 328, 312, 368, 377, 506 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि रोहित जोशी ने सवाई माधोपुर के एक होटल में नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाया था।

महिला पत्रकार ने रोहित पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने नशे की हालत में उसके अश्लील वीडियो और फोटो खींचे थे। रोहित महिला पत्रकार को उसकी बात मानने से मना करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दिया करता था। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सवाई माधोपुर के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि रोहित जोशी फेसबुक पर दोस्त थे। 8 जनवरी 2021 को दोस्त के घर ले गया और वारदात को अंजाम दिया गया।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story