Rahul in USA: न्यूयॉर्क में बोले राहुल- हम तेलंगाना में BJP को धूल चटा देंगे
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने न्यूयॉर्क (New York) से एक बार फिर भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में जिस तरह से कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटाई है, उसी तरह तेलंगाना (Telangana) और बाकी राज्यों में भी भाजपा को हराएगी।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के साथ राहुल गांधी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका (America) दौरे पर हैं। इस दौरान वे लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। न्यूयॉर्क (New York) में राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को धूल चटाई है, उसी तरह तेलंगाना (Telangana) और बाकी राज्यों में भी भाजपा को हराएगी। राहुल गांधी ने कहा कि ना सिर्फ कांग्रेस, बल्कि देश के लोग भाजपा की नफरत भरी विचारधारा को हराएंगे।
वॉशिंगटन (Washington) और सैन फ्रांसिस्को (San francisco) के बाद राहुल गांधी न्यूयॉर्क पहुंचे। वहां शनिवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि हमने कर्नाटक में यह साबित करके दिखाया है कि हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमने ना सिर्फ भाजपा को हराया, बल्कि उसे धूल में मिला दिया।
कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने हमें हराने के लिए सारे उपाय किए। उनके पास मीडिया (Media) थी, हमारे मुकाबले 10 गुना ज्यादा पैसे थे, सरकारी एजेंसियां थी, लेकिन उसके बावजूद हमने उन्हें हरा दिया। मैं उन्हें बता रहा हूं कि अब तेलंगाना के चुनाव में भी हम उन्हें हराएंगे। राहुल गांधी रविवार को मैनहेट्टन (Manhattan) में एक रैली करेंगे। न्यूयॉर्क के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद तेलंगाना में भाजपा को ढूंढना मुश्किल हो जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों के अलावा न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स (Eric Adams) भी मौजूद थे। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हम ना सिर्फ तेलंगाना में, बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कर्नाटक जैसा प्रदर्शन करेंगे।
Also read- Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि केस में सुनवाई, RSS को बताया महात्मा गांधी की हत्या का दोषी
बता दें कि इस साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), तेलंगाना (Telangana) और मिजोरम (Mizoram) है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में परिसीमन का काम हो चुका है, इसलिए वहां भी चुनाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें मध्य प्रदेश में भाजपा, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में बीआरएस (BRS) और मिजोरम में एमएनएफ (MNF) की सरकार है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले ये विधानसभा चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं।
Also read- ना राहुल जाएंगे, ना खड़गे, विपक्षी एकजुटता पर नीतीश को बड़ा झटका

Vijay Kumar
विजय कुमार गुप्ता जी ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर से की। बैंकिंग, इंश्योरेंस और रियल एस्टेट में काम करने के बाद उन्होंने 2016 में पत्रकारिता के जगत में कदम रखा। उन्होंने मेरठ की एक मैग्जीन और दिल्ली के एक साप्ताहिक अखबार में काम किया। पत्रकारिता के दौरान अपनी पढ़ाई भी पूरी की। इसके बाद राजस्थान पत्रिका में इंटर्नशिप की और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद ईटीवी भारत, हैदराबाद में कंटेंट एडिटर के तौर पर दो साल तक कार्य किया। वर्तमान में वे बतौर सीनियर कंटेंट क्रियेटर पद पर कार्यरत हैं। उन्हें घूमना और लोगों की गप्पे सुनना बेहद पसंद है।