Delhi Violence: संसद में अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी भी हुए शामिल
कांग्रेस सांसदों के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं राहुल गांधी और अन्य सांसद अमित शाह इस्तीफा दो, इस्तीफा दो जैसे नारे लगा रहे हैं।

Delhi Violence: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य पार्टी के सांसदों ने शुक्रवार को संसद में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली हिंसा को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सांसदों ने संसद में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस सांसदों के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं राहुल गांधी और अन्य सांसद अमित शाह इस्तीफा दो, इस्तीफा दो जैसे नारे लगा रहे हैं।
#WATCH Rahul Gandhi and other Congress MPs protest near Mahatma Gandhi statue at Parliament, demanding the resignation of Union Home Minister Amit Shah over #DelhiViolence. pic.twitter.com/J4VhyuAqRM
— ANI (@ANI) March 6, 2020
अबतक 1820 लोग गिरफ्तार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते महीने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा हुई थी। जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हिंसा में घायल सैकड़ों लोगों का दिल्ली के विभिन्न अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दिल्ली हिंसा में अभी तक 1820 लोग गिरफ्तार या हिरासत में लिया है और अबतक 654 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।