राहुल गांधी बोले, देश को मूल मुद्दों से विचलित करने की है पीएम नरेंद्र मोदी की शैली
राहुल गांधी ने कहा कि देश में वर्तमान समय में आज सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और नौकरियों का है। इस मद्दे पर हमने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा, लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा।

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए भाषण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी पर मूल मुद्दों से लोगों को भटकाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में वर्तमान समय में आज सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और नौकरियों का है। इस मद्दे पर हमने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा, लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा। इससे पहले, वित्त मंत्री ने एक लंबा भाषण दिया लेकिन उन्होंने भी बेरोजगारी और नौकरियों पर एक शब्द भी नहीं कहा।
Rahul Gandhi on PM Modi's speech in Lok Sabha today: PM Modi's style is to distract the country from core issues. He talks of Congress, of Jawaharlal Nehru, of Pakistan, etc but not of core issues. https://t.co/D028cy0PYO
— ANI (@ANI) February 6, 2020
पीएम मोदी मूल मद्दों की बात नहीं करते
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की शैली देश को मूल मुद्दों से विचलित करने की है। वह कांग्रेस की बात करते हैं, जवाहरलाल नेहरू की बात करते हैं, पाकिस्तान की बात करते हैं आदि की लेकिन मूल मुद्दों की बात नहीं करते हैं।