राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मांगा 3 बड़े सवालों का जवाब, कहा- भारत सरकार की कायरता भविष्य में दुखद परिणाम देगी
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, चीन ने भारत को धमकी देने के लिए अपनी पारंपरिक और साइबर सेना जुटाई।

राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लागातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से तीन बड़े सवालों के जवाब मांगे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सवाल पूछे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि छात्रों के सवालों का, बेरोज़गारी के इन सालों का, व्यवसायों में पड़े तालों का, आज हिसाब दो- #modi_jawab_do (मोदी जवाब दो) ।
छात्रों के सवालों का
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2021
बेरोज़गारी के इन सालों का
व्यवसायों में पड़े तालों का
आज हिसाब दो-#modi_jawab_do
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, चीन ने भारत को धमकी देने के लिए अपनी पारंपरिक और साइबर सेना जुटाई। भारत सरकार को लगा झटका। मेरे शब्दों को चिन्हित करें, डेपसांग में हमारी जमीन चली गई है और डीबीओ असुरक्षित है। भारत सरकार की कायरता भविष्य में दुखद परिणाम देगी।
China mobilized its conventional & cyber forces to threaten India. GOI buckled.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 3, 2021
Mark my words, our land in Depsang is gone and DBO is vulnerable.
GOI's cowardice will lead to tragic consequences in the future. pic.twitter.com/zkLIEg850I
राहुल गांधी ने कहा मरजेंसी गलत थी!
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ ऑनलाइन डिस्कशन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगी इमरजेंसी को गलत बताया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने यह बात तत्कालीन मोदी सरकार के संदर्भ में कही।
राहुल गांधी ने कहा, इमरजेंसी एक गलती थी, पर उस समय देश में जो भी हुआ और जो आज हो रहा है, दोनों में फर्क है। डिस्कशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस कभी भी संवैधानिक ढांचे को हथियाने का प्रयास नहीं किया। हमारी पार्टी इसकी इजाजत नहीं देती है। यदि हम चाहें तो भी ऐसा नहीं कर सकते हैं।