Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट आरोपी के घर एनआईए की छापेमारी, भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद

एनआईए (NIA) की टीम के साथ पंजाब पुलिस भी है। बता दें कि 23 दिसंबर 2021 को हुए विस्फोट में गगनदीप की मौत हो गई थी।

पंजाब: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट आरोपी के घर एनआईए की छापेमारी, भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद
X

लुधियाना (Ludhiana) के कोर्ट काम्प्लेक्स (Court Complex) में हुए बम विस्फोट (Bomb Blast) मामले में आरोपी गगनदीप के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की एक टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की। छापेमारी ललहेड़ी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर नगर (Guru Tegh Bahadur Nagar) में रही है।

विस्फोट लुधियाना के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की दूसरी मंजिल पर बने वॉशरूम में हुआ था

एनआईए (NIA) की टीम के साथ पंजाब पुलिस भी है। बता दें कि 23 दिसंबर 2021 को हुए विस्फोट में गगनदीप की मौत हो गई थी। विस्फोट में छह लोग घायल हो गए थे, जो कथित तौर पर पंजाब के बर्खास्त सिपाही गगनदीप द्वारा किया गया था। यह विस्फोट लुधियाना के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की दूसरी मंजिल पर बने वॉशरूम में हुआ था।

गगनदीप के साथ दो अन्य रंजीत सिंह और सुखविंदर सिंह भी इसी जेल में बंद थे

पुलिस के मुताबिक, गगनदीप कोर्ट परिसर के वॉशरूम में बम लगाने के लिए गया था। साल 2019 में सेवा से बर्खास्त किए गए गगनदीप ने ड्रग से जुड़े एक मामले में लुधियाना की जेल में 2 वर्ष बिताए थे। सूत्रों ने बताया कि गगनदीप के साथ दो अन्य रंजीत सिंह और सुखविंदर सिंह भी इसी जेल में बंद थे। कथित तौर पर ये फोनों का इस्तेमाल करते थे।

उन्होंने बताया कि रंजीत और सुखविंदर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि इन मोबाइल फोनों से कुछ अंतरराष्ट्रीय कॉल भी किए गए थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इनमें से दो फोन का इस्तेमाल गगनदीप ने जेल में रहने के दौरान बड़े पैमाने पर किया था।

और पढ़ें
Next Story