Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब में कल मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, सीएम चन्नी के नए मंत्रियों के नाम पर लगी मुहर, जानें किसकी हो सकती है छुट्टी

समें ब्रह्म मोहिन्दरा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया , राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ. राज कुमार वेरका, गुरकीरत कोटली, राजा वरिंग, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह,परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा शामिल हो सकते हैं।

पंजाब में कल मंत्रिमंडल होगा विस्तार, सीएम चन्नी के नए मंत्रियों के नाम पर लगी मुहर, जानें किसकी हो सकती है छुट्टी
X

पंजाब में कल मंत्रिमंडल होगा विस्तार, सीएम चन्नी के नए मंत्रियों के नाम पर लगी मुहर

पंजाब में कल मंत्रिमंडल (Punjab Cabinet) का विस्तार होगा। इसे लेकर मुख्मयंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से (Governor Banwarilal Purohit) मिलने पहुंचे। वहीं राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्होंने इस बात की घोषणा की है। इस दौरान सीएम चन्नी ने कहा कि कल शाम 4.30 बजे राजभवन में मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। इससे पहले, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बीती रात दिल्ली में राहुल गांधी समेत कई बड़े मंत्रियों की मौजूदगी में नए चेहरों के संबंध में चर्चा की थी।

इस नए मंत्रिमंडल में कैप्टन के कई नेताओं को आराम दिया जा सकता है। चन्नी मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे चन्नी मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल होने की संभावना है। इसमें ब्रह्म मोहिन्दरा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया , राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ. राज कुमार वेरका, गुरकीरत कोटली, राजा वरिंग, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह,परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा शामिल हो सकते हैं। सिद्धू के करीबी माने जाने वाले परगट सिंह फिलहाल पंजाब कांग्रेस के महासचिव हैं और गिलजियान पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

सीएम चन्नी और राहुल गांधी समेत पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत के बाद कयास लगाए जा रहे है कि पिछली कैप्टन सरकार के कुछ मंत्रियों की छुट्टी लगभग तय है। बताया जा रहा है कि अमरिंदर के बेहद खास गुरप्रीत सिंह कांगड़, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (खेल मंत्री) और साधु सिंह धर्मसोत (सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री) को कैबिनेट से हटाया जा सकता है। ये फैसला नए मंत्रिमंडल में नामों पर दिल्ली में आलाकमान की बैठक में लिया गया।

और पढ़ें
Next Story