देश में लगातार दूसरे दिन इटली से आए 170 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, सरकार ने उठाया ये कदम
दुनिभर में कोरोना (corona virus) का कहर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब (punjab) के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (amritsar international airport) पर इटली (italy) से फ्लाइट में आज फिर कोरोना संक्रमित यात्री (corona infected passengers) आए हैं।

दुनिभर में कोरोना (corona virus) का कहर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब (punjab) के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (amritsar international airport) पर इटली (italy) से फ्लाइट में आज फिर कोरोना संक्रमित यात्री (corona infected passengers) आए हैं। जिसके बाद एयरपोर्ट (airport) पर हंगामा मच गया है। शाम को रोम से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची इस फ्लाइट में करीब 300 यात्री सवार थे। जिसमें बड़ी संख्या में यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि गुरुवार को भी इटली से आए एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड फ्लाइट के 170 में से 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉयज एयरलाइन की फ्लाइट ने मिलान शहर से कुल 300 यात्रियों को लेकर अमृतसर के लिए उडान भरी थी। यह विमान जब अमृतसर पहुंचा तो यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई तो हड़कंप मच गया।
विमान में सवार 300 यात्रियों में 170 यात्रियों (170 passengers infected) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सभी यात्रियों को अमृतसर में क्वारंटाइन (quarantined) किया गया है। यह लगातार दूसरा दिन है जब इटली से आए एक विमान में इतनी बड़ी संख्या में यात्री कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले हैं।
वही अब भारत सरकार ने विदेश से आने वाले संक्रमित यात्रियों को लेकर सख्त कदम उठाए है। आदेश के अनुसार विदेश से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international travelers) के लिए 7 दिन का होम आइसोलेशन ( home isolation) अनिवार्य कर दिया है।

Shashank Shukla
मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।