Pulwama Revenge 2 Years: बालाकोट एयर स्ट्राइक के वीर जवानों और पाकिस्तान विरोधी शायरी-कोट्स यहां पढ़ें
Pulwama Revenge 2 years: 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में कुछ आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। जिसके 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक कर अपना बदला लिया था।

Pulwama Revenge 2 years Balakot Air Strike Day
Pulwama Revenge 2 years: 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में कुछ आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। जिसमें भारत के 44 जवान शहीद हो गए थे। जब 78 वाहनों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। उन 78 वाहनों में 2500 जवान मौजूद थे। पुलवामा में एक एसयूवी ने 78 बसों में से एक को टक्कर मार दी थी। एसयूवी के टकराते ही बस में तेज धमाका हुआ और कुछ ही देर में सड़क पर शवों का ढेर लग गए थे। इस हमले के 12 दिन बाद भारतीय सेना के जवानों ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की थी। भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लिया था। बालाकोट एयरस्ट्राइक को पूरे दो साल होने जा रहे हैं। इस मौके पर आप भी जवानों की बहादुरी और बालाकोट एयर स्ट्राइक में जवानों के शौर्य के साथ पाकिस्तान विरोधी शायरी (Shayari), कोट्स (Quotes), फोटोज (Photos), व्हाट्सअप स्टेट्स (Whatsapp Status), इमेज (Image) अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं।
Pulwama Revenge 2 years Balakot Air Strike Status

पाकिस्तान- पड़ोसी ये रात के अँधेरे में क्या बरसा गये।
मेरे छोटे-छोटे आतंकी चूजों की हड्डियां मलबे में दबा गये।।
भारत- मलबा तो पूरे पाकिस्तान को बनायेगा एक दिन हिंदुस्तान।
छेड़े के तुने मुझे कर लिया अपनी मौत का तैयार सामान।।
Pulwama Revenge 2 years Balakot Air Strike Images

Pulwama Revenge 2 years Balakot Air Strike Whatsapp

पाकिस्तान- वह सब इतिहास हुआ, चीन है मेरे साथ।
पाकिस्तान के सामने तुम्हारी क्या औकात।।
भारत- औकात पाकिस्तान की पूरे विश्व को पता है।
इसके प्रधानमंत्री के हाथ में बड़ा सा कटोरा है।
Pulwama Revenge 2 years Balakot Air Strike Photos

Pulwama Revenge 2 years Balakot Air Strike Shayari

पाकिस्तान- भारत इक बात जान लो मेरा दोस्त है चाइना।
युद्ध की तो बात ना करना, दिखा दूंगा आईना।।
भारत– आईने में पहले तुम्हारा चेहरा देखो नापाक भाई।
कितनी बार मैंने युद्ध में तुमको है धूल चटाई।।
Pulwama Revenge 2 years Balakot Air Strike quotes

पाकिस्तान- मेरी आतंक फैक्ट्री कभी ना बंद कर पाओगे हिंदुस्तान।
कश्मीर तो हथिया के रहेगा मेरा नया वजीर इमरान।।
भारत- नया-नया वजीर अभी तुम्हारा है लल्लू।
नहीं छीन पाओगे कश्मीर, शाख पे बैठा लो ऐसे कितने ही उल्लू।।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।