उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी ने बढ़े बिजली के दामों पर योगी सरकार को घेरा, शेख हसीना से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश में किसानों की मौत और बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी योगी सरकार को लगातार घेरने की कोशिश में लगी हुई है। यूपी में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसा है।
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी की यूपी (योगी) सरकार ने बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की है और किसानों को बिजली बिल वसूली के नाम पर जेल में डालकर परेशान किया जा रहा है।
उप्र भाजपा सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2019
बदायूँ के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है। उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए।https://t.co/agMhEqU4Vb
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे ही एक मामला बदायूं के किसान ब्रजलालजी के साथ सामने आया है। उनके परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए और किसी भी किसान को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। किसानों की मौत को लेकर भी योगी सरकार को घेरा।
Congress President Smt. Sonia Gandhi, Former PM Dr. Manmohan Singh, Rajya Sabha MP Shri @AnandSharmaINC & the INC Delegation met with Bangladesh PM Smt. Sheikh Hasina. pic.twitter.com/PIgMlAICvd
— Congress (@INCIndia) October 6, 2019
वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और आनंद शर्मा भी मौजूद थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App