प्रधानमंत्री मोदी ने उस दल की प्रशंसा में लिखा पत्र जो वुहान सिटी से भारतीय नागरिकों को लाया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया ने उस दल की प्रशंसा में पत्र लिखा है जो वुहान सिटी से भारत के नागरिकों को लाने के लिए बनाया गया था। एयर इंडिया ने स्पेशल ऑपरेशन चलाया था जिसमें कोरोना वायरस की चपेट में आए वुहान सिटी से भारतीय नागरिकों को बचाना और उन्हें भारत लाना लक्ष्य था।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया के उस दल की प्रशंसा में एक पत्र लिखा है जो वुहान से भारतीय नागरिकों को लाने में शामिल था। सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री का पत्र उस दल को सौंप दिया जाएगा जिन्होंने भारतीय नागरिकों को चीन के वुहान से भारत लाने में मदद की थी।
आपको बता दें एयर इंडिया ने वुहान में मौजूद भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए आपातकाल ऑपरेशन चलाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस ऑपरेशन में शामिल सदस्यों के नाम एक प्रशंसा पत्र लिखा है।
प्रधानमंत्री ने चीन को लिखा था पत्र
इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री ने चीन के लिए आर्थिक मदद की पेशकश भी की थी जिसको चीनी प्रधानमंत्री ने सराहा था। चीन के राष्ट्रपति ने कहा था कि ऐसी मुश्किल घड़ी में भारत का यह कदम दोस्ती की भावना को दर्शाता है। आपको बता दें कि चीन इस समय कोरोना बीमारी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस चीन के वुहान से निकला है और इसी शहर में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1000 से पार पहुंच चुकी है।
PM Modi has issued a letter of appreciation to the team members of Wuhan evacuation operations. The letter would be handed over to the crew by Minister of State for Civil Aviation. Air India had conducted emergency evacuation operations from the Wuhan city in China. #coronavirus pic.twitter.com/1xGMJ3Oqh6
— ANI (@ANI) February 13, 2020
कोरोना वायरस चीन के अलावा कई देशों में जा पहुंचा है जिसमें भारत भी शामिल है। पहले केरल और अब पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आए हैं। जबकि भारत में उन लोगों की जांच की जा रही है जो हाल ही में चीन से लौटे हैं।