Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राष्ट्रपति चुनाव: ममता बनर्जी ने शरद पवार से की मुलाकात, टीएमसी की बैठक में कांग्रेस होगी शामिल

सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके आवास पर मुलाकात की।

राष्ट्रपति चुनाव: ममता बनर्जी ने शरद पवार से की मुलाकात, टीएमसी की बैठक में कांग्रेस होगी शामिल
X

राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए टीएमसी (TMC) की गैर बीजेपी शासित राजनीतिक दलों की बैठक से पहले सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके आवास पर मुलाकात की। दीदी आज ही बंगाल से दिल्ली आई हैं। वहीं टीएमसी की बैठक में कांग्रेस पार्टी भी शामिल होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लेफ्ट और शरद पवार की पार्टी एनसीपी समेत कई राजनीतिक पार्टियां बैठक में शामिल होंगी। जिसमें संयुक्त रूप से एक उम्मीदवार को लेकर चर्चा होगी। 18 जुलाई को भारत के राष्ट्रपचि का चुनाव होना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विपक्षी दलों की एक बैठक में शामिल हो सकते हैं, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार पर विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई है।


बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री गैर-भाजपा दलों की बैठक के लिए मंगलवार को कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। रवाना होने से पहले बंगाल से उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला पार्टी की ओर से बैठक में शामिल हो सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते 22 विपक्षी नेताओं और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 15 जून को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक में शामिल होने के लिए कहा था।

और पढ़ें
Next Story