Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दिया CAA - NRC पर बड़ा बयान, बोले- मैं राष्ट्रपति भवन पहुंचा तो लागू नहीं होने दूंगा सीटिजनशिप एमेंड़ंमेंट एक्ट

विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा असम दौरे पर CAA - NRC के मुद्दे को लेकर चर्चा में आए है ।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दिया CAA - NRC पर बड़ा बयान, बोले- मैं राष्ट्रपति भवन पहुंचा तो लागू नहीं होने दूंगा सीटिजनशिप एमेंड़ंमेंट एक्ट
X

विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने बुधवार को अपने असम दौरे पर CAA - NRC पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "अगर मैं राष्ट्रपति भवन पहुंचा तो CAA - NRC कानून लागू नहीं होने दूंगा"। सिन्हा ने बयान में मोदी सरकार पर तंज कसते हुआ की भारत के संविधान को बाहरी ताकतों से नहीं , बल्कि सत्ता में बैठे लोगों से खतरा है CAA – NRC कानून मोदी सरकार की मुर्खतापूर्ण नीतियों में से एक है इसे मुर्खतापूर्ण तरीके से लागू किया गया है और इसके पिछे कोई तर्क नहीं है यह सरकार देश को बांटने का काम कर रही है मैं अपनी अंतीम सांस तक इस कानून को लागू नहीं हाने दूंगा । सिन्हा ने कहा की यह पुरे उत्तर भारत के लिए एक अहम मुद्दा है मैं उम्मीद करता हूं की आप सभी इस मुद्दे को समझेंगे और हमारे साथ आएंगे ।

दरअसल CAA - NRC कानून यानी (citizenship amendment act ) के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले बांगलादेश, पाकिस्तान , अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण आएं हिंदू , इसाई , सिख , पारसी , जैन , बौद्द धर्म के लोगों को ही भारत की नागरिकता देने का प्रावधान इस कानून में किया गया है कानून में मुस्लिम घर्म को शामिल न किये जाने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग इसे अपने खिलाफ भेद- भाव मान रहें है और पूर्वी उत्तर भारत के लोग सरकार से नाराज़ इसलिए है कि वह इस कानून से अपनी नागरिकता को खतरा बता रहे है। आगे यशवंत सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्व ठाकरे पर निशाना सादते हुए कहा कि उद्दव ठाकरे शिवसेना को बचाने में लगे है इसलिए उन्होंने द्रोपदी मुर्मु को सपोर्ट किया है ।

और पढ़ें
Next Story