Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

President Election 2022: नए महामहिम के लिए AAP कर सकती है शरद पवार के नाम का समर्थन, बीजेपी ने दी नड्डा और राजनाथ को ये जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने रविवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की।

President Election 2022: नए महामहिम के लिए AAP कर सकती है शरद पवार के नाम का समर्थन, बीजेपी ने दी नड्डा और राजनाथ को ये जिम्मेदारी
X

देश में राष्ट्रपति चुनाव (President Election) के लिए राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर तेज हो चला है। नए महामहिम के लिए एक तरफ बीजेपी जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को सभी दलों की सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी शरद पवार को राष्ट्रपति बनाने के लिए समर्थन कर सकती है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने रविवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राष्ट्रपति की दौड़ तेज हो रही है। साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पवार ही थे जिन्होंने आप और कांग्रेस से भाजपा का मुकाबला करने के लिए दिल्ली में एक समझ बनाने का आग्रह किया था। हालांकि, यह बात नहीं बन पाई।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए आम सहमति वाले उम्मीदवार पर एनडीए के सहयोगियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ चर्चा का काम दिया है। इस चुनाव में आम सहमति बनाने के लिए दोनों वरिष्ठ नेता विपक्षी दलों के नेताओं से भी बातचीत करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल इस साल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में 24 जुलाई से पहले एक नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव होना है। भारत के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा। 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए सरकार और विपक्ष ने अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम नहीं बताया है। 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष ने मीरा कुमार का समर्थन करके एक चुनाव लड़ा था, जिसमें रामनाथ कोविंद जीत गए थे।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story