Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, लालू प्रसाद यादव का नाम शामिल

पहले ही दिन लगभग 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए वहीं इसमें से एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद कर दिया गया।

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, लालू प्रसाद यादव का नाम शामिल
X

राष्ट्रपति भवन

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन लगभग 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए वहीं इसमें से एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद कर दिया गया। अभी विपक्षी दलों और सरकार के बीच बैठकों का दौर जारी है। लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 11 उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दिन नामांकन पत्र दाखिल किए। साथ ही एक नामांकन खारिज हो गया क्योंकि वह उचित दस्तावेजों के साथ नहीं पहुंचे थे।

राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हुई। नामांकन पत्र 29 जून तक दाखिल कर सकते हैं और पेपरों की जांच पड़ताल 30 जून तक होगी और 2 जुलाई तक उम्मीदावों के नामा वापस लेने की तारीख है। राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को नए महामहिम के नाम का परिणाम आ जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में बिहार से सारण के रहने वाले लालू प्रसाद यादव थे।

सूत्रों ने बताया कि एक उम्मीदवार जिनका नामांकन रद्द किया गया क्योंकि उनके पास संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची के उम्मीदवार से संबंधित सर्टिफाइड कॉपी नहीं है, जिसमें उम्मीदवार एक वोटर के रूप में पंजीकृत है।

उन्होंने कहा कि 11 उम्मीदवारों ने राज्यसभा के महासचिव को नामांकन दाखिल किया, जो राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर है। जिन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है वह तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के रहने वाले हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।

और पढ़ें
Next Story