Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा फैसला, कांग्रेस में शामिल होने के सोनिया गांधी के प्रस्ताव को ठुकराया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के ऑफर को प्रशांत किशोर ने मना कर दिया और अब वह कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे।

रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बड़ा फैसला, कांग्रेस में शामिल होने के सोनिया गांधी के प्रस्ताव को ठुकराया
X

इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव की कांग्रेस (Congress) की तैयारियों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पार्टी को बड़ा झटका दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के ऑफर को प्रशांत किशोर ने मना कर दिया और अब वह कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रशांत किशोर ने खुद ही कांग्रेस कमेटी में शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं इसी मामले पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को मना कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एम्पावर्ड वर्किंग ग्रुप 2024 का गठन किया है। उन्हें परिभाषित जिम्मेदारी के साथ समूह के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।




वहीं प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मेरी विनम्र राय है कि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से पार्टी की जड़ें मजबूत होनी चाहिए। पार्टी को मुझसे ज्यादा इच्छाशक्ति और सामूहिक नेतृत्व की जरूरत है। इससे पहले राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा था कि संगठन को कोई सलाहकार नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं और नेतृत्व से मजबूत किया जा सकता है।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story