आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक, आसमान में छोड़े गुब्बारे, कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आंध्र प्रदेश दौरे (Andhra Pradesh Visit) के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आंध्र प्रदेश दौरे (Andhra Pradesh Visit) के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। विजयवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पीएम मोदी की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की छत से काले गुब्बारे उड़ाए। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
#WATCH | A Congress worker released black balloons moments after PM Modi's chopper took off, during his visit to Andhra Pradesh.
— ANI (@ANI) July 4, 2022
(Source: unverified) pic.twitter.com/ZYRlAyUcZK
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के आंध्र प्रदेश के दौरे के खिलाफ आसमान में काले रंग के गुब्बारों को छोड़ा गया। समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गुब्बारों को उस वक्त छोड़ा गया।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने गन्नावरम हवाई अड्डे पर काले गुब्बारे छोड़ने पर 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर को क्रैश करने की योजना थी। कुछ कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के मामले पर पीएम मोदी के दौरे के दौरान काले गुब्बारे आसमान में छोड़कर अपना प्रदर्शन जाहिर किया।
गुब्बारों को हवाई अड्डे के पास छोड़ा गया। जब हेलीकॉप्टर पीएम मोदी को भीमवरम ले जाने के लिए रवाना हुआ। उन्होंने गन्नावरम हवाई अड्डे पर अपने स्पेशल विमान से पहुंचे थे। फिलहाल, पीएम नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से पश्चिम गोदावरी जिले के भीमावरम जा रहे हैं।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।