PMC Bank Scam : मुंबई की कोर्ट ने जॉय थॉमस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, 22 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे सुरजीत सिंह अरोड़ा
कोर्ट ने जॉय थॉमस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) घोटाले मामले में गिरफ्तार पीएमसी बैंक के बर्खास्त जॉय थॉमस और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा की मुंबई के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने जॉय थॉमस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है।
बता दें कि बुधवार को पंजाब और महाराष्ट्र (पीएमसी) बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (एईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार कर किया था। इससे पहले आर्थिक अपराध शाखा उनसे पीएमसी बैंक घोटाले के संबंध में पूछताछ कर चुकी है।
Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) Bank case: Former PMC Bank Director S Surjit Singh Arora sent to police custody till 22nd October by Mumbai's Esplanade court. https://t.co/zmiqPZfCID
— ANI (@ANI) October 17, 2019
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अनियमितता बरतने के आरोप में महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के कुछ कामकाज पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है। आरबीआई के द्वारा बैंक पर यह कार्रवाई बैंकिग रेलुगेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत की गई है। प्रतिबंध सेक्शन 35 के तहत लगाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App