Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs AUS Final: इंडिया के खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में मिले PM Modi, शमी को लगाया गले

IND vs AUS Final: भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिली हार से टीम के सदस्य भावुक हो रहे थे। इन सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांत्वना दी थी।

pm narendra modi meets indian players in dressing room mohammed shami hugged and jadega jadeja shook hands hindi news
X
पीएम मोदी को मोहम्मद शमी ने लगाया गले।

IND vs AUS Final: भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia World Cup 2023 Final) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कंगारुओं ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में गए और उनके भावुक होने की तस्वीर भी सामने आई। रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी भावुक नजर आए। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात की। उनकी तस्वीर सामने आ गई है। पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

जड़ेजा ने शेयर की तस्वीर

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रेसिंग रूम में आने की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा, लेकिन हम फाइनल में हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे देश के लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनकी यात्रा विशेष और बहुत प्रेरणादायक थी।

मोहम्मद शमी ने भी किया पोस्ट

मोहम्मद शमी ने कहा कि दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम और उन सभी भारतीयों को धन्यवाद दिया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उनका समर्थन किया। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया जो उनके ड्रेसिंग रूम में आए और उनका हौसला बढ़ाया। मोहम्मद शमी ने भरोसा जताया कि वे वापसी करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी भी मैच देखने गए थे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं थी। दूसरी पारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में नजर आए। पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी दिखे थे। फाइनल मैच देखने के लिए पीएम मोदी के अलावा बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंचीं। स्टेडियम में शाहरुख खान, गौरी खान, आशा भोसले, अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और कई अन्य हस्तियां मौजूद थीं।

मैच में क्या हुआ

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रैविस हेड ने 141 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मरांश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 15 रन, डेविड वार्नर ने सात रन, स्टीव स्मिथ ने चार रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल दो रन बनाकर नाबाद रहे थे।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 10 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story