बजट 2019 पेश होने से पहले पीएम ने 40 से ज्यादा अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ की बैठक
बजट 2019 पेश होने से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान आर्थिक स्थिति को लेकर अर्थशास्त्रियों और अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। उनके सुझावों और विचारों पर पर ध्यान दिया।

बजट सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान आर्थिक स्थिति को लेकर अर्थशास्त्रियों और अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। उनके सुझावों और विचारों पर पर ध्यान दिया। नीति आयोग द्वारा 'इकनोमिक पॉलिसी - द रोड अहेड' थीम पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में 40 से अधिक अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।
Prime Minister Narendra Modi, today attended an interactive session with over 40 economists and other experts, organized by NITI Aayog, on the theme "Economic Policy – The Road Ahead." The meeting has now concluded. (file pic) pic.twitter.com/1OsyHP8VV4
— ANI (@ANI) June 22, 2019
प्रतिभागियों ने मैक्रो-इकोनॉमी और रोजगार, कृषि और जल संसाधन, निर्यात, शिक्षा और स्वास्थ्य के आर्थिक विषयों पर 5 अलग-अलग समूहों में अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने विभिन्न प्रतिभागियों को उनके सुझावों और टिप्पणियों के लिए धन्यवाद दिया।
Participants shared their views, in 5 distinct groups, on economic themes of macro-economy and employment, agriculture and water resources, exports, education, and health. The PM thanked various participants for their suggestions & observations, on various aspects of the economy. https://t.co/W6DdWBz6gz
— ANI (@ANI) June 22, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App