Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को पीएम मोदी ने किया संबोधित, बोले- खेल के मैदान से कोई भी खिलाड़ी खाली हाथ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी में आयोजित जयपुर महाखेल (Jaipur Mahakhel) के प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल के मैदान से कोई भी खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटता।

जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को पीएम मोदी ने किया संबोधित, बोले- खेल के मैदान से कोई भी खिलाड़ी खाली हाथ...
X

पीएम मोदी ने किया जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को संबोधित।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी में आयोजित जयपुर महाखेल (Jaipur Mahakhel) के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'जयपुर महाखेल' के प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल के मैदान से कोई भी खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटता। यह कार्य जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में शुरू हुआ खेल आयोजनों और खेल महाकुंभ का सिलसिला एक बड़े बदलाव का परिचायक है। खेल के मैदान से कभी कोई खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटा है। इस समारोह में कई ऐसे चेहरे मौजूद हैं जिन्होंने खेलों के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती तो अपने युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है। इतिहास गवाह है, इस वीर धरा की संतानें रणभूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मैदान बना देती हैं। इसलिए अतीत से लेकर आज तक जब भी देश की रक्षा की बात आती है तो राजस्थान के युवा आगे खड़े होते हैं।

इस साल का महाखेल कबड्डी प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यह शुरू हुआ था। इसमें 450 से अधिक ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डों के 6,400 से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों की ने भाग लिया है। यह आयोजन का युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है।

और पढ़ें
Next Story