Agnipath Scheme: विरोध के बीच पीएम मोदी का आया पहला बयान, तीनों सेना प्रमुखों से मिलेंगे
देशभर में अग्निपथ योजना के भारी विरोध के बीच कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केवल सुधार का मार्ग ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्प की ओर ले जा सकता है। सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय लग सकते हैं।

देशभर में अग्निपथ योजना के भारी विरोध के बीच कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केवल सुधार का मार्ग ही हमें नए लक्ष्यों और नए संकल्प की ओर ले जा सकता है। सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय लग सकते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ फायदेमंद होंगे। अग्निपथ योजना का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ फैसले अप्रिय लगते हैं। लेकिन इनका असर बाद में दिखेगा। ये फैसला राष्ट्र निर्माण के लिए लिया गया है।
बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का नाम लिए बना ही कहा कि सरकार ने स्पेस और डिफेंस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया। ड्रोन से लेकर तमाम तकनीकों तक युवाओं को अवसर मिल रहे हैं। पीएम ने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि पिछले 8 सालों में 100 अरब डॉलर से अधिक कंपनियां बनाई गई। जिनमें हर महीने नई कंपनियां जोड़ी जा रही हैं।
योग दिवस से पहले बेंगलुरु में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देखा है कि 21वीं सदी का भारत पैसे और नौकरी देने वालों और इनोवेटर्स का है। जो देश की असली ताकत है। सरकार उन्हें पिछले आठ साल से बढ़ावा दे रही है। आज के भारत में स्टार्टअप और इनोवेशन की राह आसान नहीं है। पिछले 8 साल से देश को इस रास्ते पर ले जाना भी आसान नहीं था।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने यहां करीब 27,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना की आधारशिला रखी। इसके अलावा बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का भी उद्घाटन किया। पीएम ने यहां कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है। जिसने राज्य के विकास में अहम योगदान दिया है। रेल, सड़क, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।