पीएम मोदी ने कभी भी 'मन की बात' का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने विभिन्न प्लेटफार्मों के जरिए राजनीतिक मुद्दों को सामने रखा है। लेकिन उन्होंने कभी भी इसके लिए मासिक 'मन की बात' कार्यक्रम का इस्तेमाल नहीं किया।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की सरहाना की है। जेपी नड्डा का कहना है कि पीएम मोदी (Pm Modi) ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए 'मन की बात' (Mann Ki Baat) रेडियो कार्यक्रम का इस्तेमाल कभी नहीं किया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने विभिन्न प्लेटफार्मों के जरिए राजनीतिक मुद्दों को सामने रखा है। लेकिन उन्होंने कभी भी इसके लिए मासिक 'मन की बात' कार्यक्रम का इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी ने इस माध्यम से देश की संस्कृति के बारे में बात की है।
पीएम मोदी ने हमारे देश में त्योहारों की विविधता, पर्यावरण, महिला उत्थान और आयुष्मान भारत के बारे में हमसे बात की है। उन्होंने खेलों पर ध्यान केंद्रित किया और युवा सशक्तिकरण के बारे में भी बात की। आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड था। बीजेपी ने राष्ट्र से जुड़ने के लिए अब मई तक सभी 10.40 लाख बूथों पर 'मन की बात' सुनने और चर्चा करने का लक्ष्य है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 83वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। पीएम मोदी का यह एपिसोड इस साल के आखिरी का दूसरा एपिसोड था। मन की बात' प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है।
कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल ऐप पर भी किया जाता है। पीएम मोदी का पहल कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।