New York: यूएन मुख्यालय के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात, होटल के बाहर कई घंटों से कर रहे थे इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) होटल के बाहर इकट्ठा हुए भारतीय समुदाय (Indian Community) के लोगों से मुलाकात की है। इस दौरान अपने समर्थकों से मिलकर खुशी पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है। इसके बाद पीएम मोदी होटल से जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (John F Kennedy International Airport) के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले पीएम मोदी ने आज न्यूयॉर्क (New York) पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) होटल के बाहर इकट्ठा हुए भारतीय समुदाय (Indian Community) के लोगों से मुलाकात की है। इस दौरान अपने समर्थकों से मिलकर खुशी पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है। इसके बाद पीएम मोदी होटल से जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (John F Kennedy International Airport) के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले पीएम मोदी ने आज न्यूयॉर्क (New York) पहुंचे थे।
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल से जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/vIMppWbhDl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2021
उन्होंने यहां पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से लेकर आतंकवाद समेत इन मुद्दों पर संदेश दिया। पीएम मोदी ने संबोधन में लोकतंत्र की ताकत का जिक्र किया तो साथ ही अफगानिस्तान, अफगानिस्तान की महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों की भी चर्चा की। पीएम ने आतंक पर जमकर प्रहार किया और संयुक्त राष्ट्र को भी अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने की सीख दी। पीएम मोदी ने भारत सरकार की ओर से लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने, सर्व समावेशी विकास, 36 करोड़ से अधिक लोगों को बीमा सुरक्षा कवच, 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा की भी चर्चा की।
#WATCH न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल के बाहर इकट्ठा हुए भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करते हुए। pic.twitter.com/0ZcC0xLyop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2021
उन्होंने कहा कि भारत ने तीन करोड़ घर बनवाकर होम लेस परिवारों को होम ऑनर बनाया है। प्रदूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विश्व का हर छठा नागरिक भारतीय है। जब भारतीयों की प्रगति होती है तो विश्व के विकास को भी गति मिलती है।