Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PM Modi in Nepal: पीएम मोदी ने माया देवी मंदिर में की पूजा अर्चना, बोले- यहां आकर धन्य हुआ

नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) के साथ पीएम मोदी लुंबिनी में संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में एकसाथ शामिल हुए।

PM Modi in Nepal: पीएम मोदी ने माया देवी मंदिर में की पूजा अर्चना, बोले- यहां आकर धन्य हुआ
X

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुद्ध पूर्णिमा (Budh Purnima) के मौके पर नेपाल (Nepal) पहुंचे, जहां उन्होंने माया देवी मंदिर (Maya Devi Temple) के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वहीं नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) के साथ पीएम मोदी लुंबिनी में संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में एकसाथ शामिल हुए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा लुंबिनी मठ क्षेत्र के अंदर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ, दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। नेपाल पहुंचने के बाद पीएम मोदी लुंबिनी के माया देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बौद्ध उपासक की तरह पीले रंग के कपड़े पहने। नेपाल पहुंचने पर पीएम मोदी ने नेपाली में ट्वीट कर अपनी यात्रा पर खुशी जाहिर की।


प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेपाली समकक्ष देउबा लुंबिनी में द्विपक्षीय बैठक हुई। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा पहले जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान वे नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। नेपाल यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि वह पिछले महीने अपनी भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधान मंत्री देउबा से उनकी उत्पादक चर्चा के बाद फिर से मिलने के लिए उत्सुक थे।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story