Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे जाएंगे सिंधिया समेत चार केंद्रीय मंत्री- जानें क्या मिली है जिम्मेदारी

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को चिंता और अधिक बढ़ गई है। ऐसे में यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) बुलाई है।

पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे जाएंगे सिंधिया समेत चार केंद्रीय मंत्री- जानें क्या मिली है जिम्मेदारी
X

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच जंग तेज हो गई है। जिस वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को चिंता और अधिक बढ़ गई है। ऐसे में यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) बुलाई है। खबरों की मानें तो इस बैठक (Meeting) में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस कैसे लाना है इस पर चर्चा कई गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Ministers Hardeep Singh Puri), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह (General (Retd) VK Singh) को यूक्रेन (Ukraine) के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा। ये सभी निकासी मिशन के लिए अन्य देशों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एंव छात्रों (Indian Citizens And Students) की मदद करने का काम करेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लगाने का प्रयास कर रही है। यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया गया है। आज सुबह एयर इंडिया के विमान एआई-1942 से 249 भारतीय रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंचे हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत अबतक 1156 भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया गया है।

और पढ़ें
Next Story