Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PM Modi Interview: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू, 'मैं हमला करने वाली भाषा नहीं बोलता'

पीएम मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे। ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है। सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है।

PM Modi Interview: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू, मैं हमला करने वाली भाषा नहीं बोलता
X

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव ( State Assembly Election) के पहले चरण से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने साल का पहला इंटरव्यू समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को दिया। यह इंटरव्यू ऐसे वक्त पर आया है जब यूपी में 10 फरवरी यानी गुरुवार को पहले चरण का मतदान होने वाला है। इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने संसद में दिए अपने बयान, लखीमपुर हिंसा समेत चुनाव के मुद्दों पर अपनी राय रखी है।

भाजपा के संघर्ष का किया जिक्र

एएनआई को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है। उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है। हमने बहुत पराजय देखी हैं, जमानत जब्त होती देखी हैं। एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गई।


आगे कहा कि हम जब विजयी होते हैं कि हमारी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा जमीन से जुड़े, जमीन के साथ जितना गहरा नाता बनता जाए हम बनाएं। हम जब चुनाव जीतते हैं, तो हम लोगों के दिल जीतने के काम में कोई कमी नहीं आने देते हैं। हमारे लिए हर पल, हर दिन, हर योजना, हर काम जनता-जर्नादन के लिए समर्पित होती है।

सीएम योगी की खुलकर की तारीफ

सीएम योगी को लेकर पीएम ने कहा कि योगी जी की योजनाएं अद्भुत हैं, असंभव को संभव किया है। विरोधी भी उन योजनाओं को कैश करने के लिए मैदान में उतरे हैं। उत्तर प्रदेश के लोगों ने मुसीबतें झेली हैं, जिस प्रकार का वहां गुंडाराज और दबंगराज चलता था, वहां की सरकार में दबंग लोगों को आश्रय प्राप्त था। बहन-बेटी घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, ये उत्तर प्रदेश ने देखा है। आज उत्तर प्रदेश की बेटी कह रही है कि मैं शाम को अंधेरा होने के बाद भी अगर कहीं काम है तो जा सकती हूं। ये जो विश्वास पैदा हुआ है, वो सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। हमारा देश इतना बड़ा है, अगर हम एक दूसरे के विपरीत काम करेंगे तो हमारे संसाधन नष्ट हो जाएंगे और देश के विकास की गति रुक जाएगी। इसलिए बहुत आवश्यक है कि लोगों के कल्याण के काम हम मिल बैठकर करें और ज्यादा तेजी से करें।

परिवारवाद पर साधा निशाना

इंटरव्यू के दौरान पीएम ने कहा कि भारत में दुनिया भर के मेहमान आते हैं तो पहले उनका दिल्ली में ही आना और जाना होता था। मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु, फ्रांस के राष्ट्रपति को उत्तर प्रदेश और जर्मन चांसलर को कर्नाटक ले गया। देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम है। कहा कि मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं। ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? ये समाजवादी लोग हैं, कहीं इन सबका परिवार नजर आता है क्या।

यूपी और पंजाब के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी, कांग्रेस पर साधा निशाना

इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब लोग यूपी में सुरक्षा पर चर्चा करते हैं, तो वे पिछली सरकारों के दौरान अपनी परेशानियों के बारे में सोचते हैं, माफिया राज, गुंडा राज, जिस तरह से सरकार में बाहुबलियों की स्थिति और आश्रय था। यूपी ने इसे करीब से देखा, महिलाएं बाहर नहीं निकल सकीं। आज महिलाओं का कहना है कि वे अंधेरा होने के बाद भी बाहर निकल सकती हैं। सुरक्षा के लिए यह भरोसा जरूरी है। यूपी में एक समय था जब गुंडे कुछ भी कर सकते थे, आज वे सरेंडर कर देते हैं। योगी जी ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी और इससे कोई समझौता नहीं किया।

अखिलेश यादव और विपक्ष पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर कोई योगी जी की मेहनत और सफल योजनाओं को भुनाने की कोशिश करता है, तो मैं उससे जो समझता हूं, वह यह है कि उनकी योजनाएँ इतनी अद्भुत हैं कि वे असंभव को संभव बना देते हैं, प्रतिद्वंद्वी भी इसे भुनाने के लिए निकल पड़ते हैं। मैं इसे योगी जी का श्रेय मानता हूं। मैं किसानों का दिल जीतने आया हूं और किया भी। मैं छोटे किसानों का दर्द समझता हूं। मैंने कहा था कि किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लागू किए गए थे, लेकिन राष्ट्रीय हित में वापस ले लिए गए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एएनआई को बताया कि अगर कोई इसे समाजवाद कहता है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं। जब मैं नकली समाजवाद की बात करता हूं, तो यह वंशवाद के बारे में है। क्या आप लोहिया जी, जॉर्ज फर्नांडीस, नीतीश कुमार के परिवारों को देख सकते हैं? वे समाजवादी हैं। मुझे पत्र मिला कि एसपी से 45 पीपीएल, कुछ पद पर रहो। यह वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है। सरकार के पास व्यापार करने के लिए कोई व्यवसाय नहीं है। इसका काम गरीबों के लिए भोजन के बारे में सोचना, उनके लिए घर और शौचालय बनाना, उन्हें पीने का साफ पानी दिलाना, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना, सड़कें बनाना, छोटे किसानों के बारे में सोचना है, यह मेरी प्राथमिकता है।

बातचीत के दौरान कहा कि मैंने इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को गंभीरता से देख रहा है। इस संबंध में मेरे द्वारा दिए गए किसी भी बयान से जांच प्रभावित होगी, और यह सही नहीं है। कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं। अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा। देश की आज जो हालत है उसमें सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है। ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा था और उन्हें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधे ये शब्द प्रयोग किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको हिसाब सीखा दिया। एक बार तो 2 लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थी, फिर भी उनके हाल नहीं बदले। कोविड महामारी के समय WHO ने कहा था कि जो जहां है वो वहीं रहे।

कांग्रेस पार्टी ने फ्री टिकट देकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि जाइए। मैं किसानों के दिल जीतने के लिए निकला हुआ इंसान हूं। मैंने उस दिन टीवी में कहा था कि किसानों की भलाई के लिए मैंने कदम उठाए, लेकिन आज देशहित में मैं इनको वापिस कर रहा हूं। बाद के घटनाक्रमों से पता चलेगा कि क्यों जरूरत पड़ी थी। मैं छोटे किसानों का दर्द समझता हूं और मैंने हमेशा उनके दिल जीतने का प्रयास किया है और हिंदुस्तान के किसानों ने मेरा समर्थन किया भी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जीपों में जाकर झोपड़ियों में लोगों को कहा है कि आप जल्दी जाइए यहां लॉकडाउन हो रहा है। इस देश के लोकतंत्र का ये सबसे पहला कर्तव्य बनता है कि जनता के साथ संवाद करते ही रहना चाहिए, हम लगातार संवाद करते हैं। आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है। समाज जीवन के बहुत बड़े वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। आज पंजाब के बहुत पुराने दल भाजपा से जुड़ गए हैं। हर किसी को मुझे और मेरी सरकार को भी सुनना चाहिए और बातचीत करनी ही चाहिए। हम संसद में हमला नहीं करते बल्कि संवाद करेत हैं।



और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story