Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत और बांग्लादेश के पीएम आज करेंगे पहली ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन, जानें 377 करोड़ रुपये वाली इस परियोजना के फायदे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज शाम पांच बजे पहली ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इस पाइपलाइन की लागत बजट करीब 377 करोड़ रुपये है। पढ़िये इसके क्या होंगे फायदे...

भारत और बांग्लादेश के पीएम आज करेंगे पहली ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन, जानें 377 करोड़ रुपये वाली इस परियोजना के फायदे
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना। 

India-Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने के लिए आज दोनों देशों के बीच एक और अध्याय जुड़ जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दोनों देशों के बीच पहली सीमा पार पाइप लाइन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। यह उद्घाटन कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा। दोनों देश पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह परियोजना बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के बीच पहली बार मैत्री पाइप लाइन का कार्य 2018 में शुरू हुआ था। इस पाइप लाइन की कुल लंबाई 131.5 किलोमीटर है। इसका इस्तेमाल भारत-बांग्लादेश के बीच डीजल के आपूर्ति के लिए किया जाएगा। इस पाइप लाइन के निर्माण पर कुल 377 करोड़ रुपये की लागत आई है। पाइपलाइन के बांग्‍लादेश में निर्मित हिस्‍से पर लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका भारत सरकार ने अनुदान सहायता के तहत वहन किया है।

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइप लाइन से एक साल में करीब दस लाख टन हाई-स्पीड डीजल भेजने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस पाइपलाइन के जरिये उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई-स्पीड डीजल भेजे जाने का काम किया। पीएम मोदी आज शाम पांच बजे इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी मौजूद रहेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम शेख हसीना के उठाए गए इस कदम से दोनों देशें के बीच एक अच्छा रिश्ता और गहरा होगा। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग मिलेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार की बात की जाए तो दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। इन दोनों देशें के बीच करीब 16 अरब डॉलर का निर्यात किया जाता है।

और पढ़ें
Next Story