- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
हमसफर एक्सप्रेस से सफर करने वालों को पीयूष गोयल का तोहफा, किराए में विशेष छूट
भारतीय रेलवे में हमसफर एक्सप्रेस दिसंबर 2016 में शामिल की गई थी। लोकप्रियता बढ़ाने व ज्यादा आरामदायक सफर के लिए किराए में परिवर्तन किया गया। अब हमसफर से यात्रा सबके लिए आसान कर दी गई है।

हमसफर एक्सप्रेस के किराए में रेल मंत्रालय की तरफ से बदलाव किया गया है। तीन साल पहले शुरू हुई हमसफर के लोकप्रिय नहीं हो पाने पर किराए में बदलाव किया गया है। हर तबके के लिए हमसफर को पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किराए में संशोधन किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
आपका हमसफ़र, आपके साथ: Committed to provide comfortable and affordable services to passengers, Railways has rationalised the fare structure of Humsafar Express. pic.twitter.com/y9OnZ9ntBG
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 13, 2019
भाड़े में किए गए बदलाव
हमसफर एक्सप्रेस के किराए में संशोधन के बाद इसकी दरें काफी कम हो गई हैं। सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले इसमें सफर करने के लिए 0.15 फीसदी राशि ही अधिक देनी होगी। यानि की यदि एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 1 हजार रुपये है तो इसमें सफर करने के लिए 1150 रुपये देने होंगे। इसके अलावा ट्रेन में 50 फीसदी सीटें बुक होने के बाद जो किराया बढ़ता था अब वो भी नहीं बढ़ेगा। पहले 50 फीसदी से ऊपर प्रत्येक 10 फीसदी सीटें बढ़ने पर 10 फीसदी किराया बढ़ता था। यानि कि 90 फीसदी सीटें बुक होने के बाद किराया दोगुना हो जाता था। लेकिन नए नियमों के बाद अब किराया सामान्य ही रहेगा। 50 फीसदी से अधिक सीटें भरने के बाद भी किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
स्लीपर क्लास के डिब्बे जोड़े जाएंगे
अभी तक हमसफर में 3एसी तक के ही डिब्बे लगते थे। लेकिन हमसफर को लोकप्रिय बनाने के लिए इसमें स्लीपर क्लास के भी डिब्बे जोड़े जाएंगे। आनंद विहार से इलाहबाद मार्ग पर चलने वाली हमसफर में इन्हें जोड़ा जाएगा। जिसके सफल रहने पर अन्य हमसफर में भी इन्हें जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर 2019 से नए नियमों को लागू कर दिया गया है।
दिसंबर 2016 में किया गया था उद्घाटन
हमसफर ट्रेन की शुरुआत 2016 में की गई थी। जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2016 में ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। जिसके बाद यह भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन बन गई थी। वर्तमान में इसकी 35 रूटों पर 70 ट्रेन चल रही हैं।