Pariksha Pe Charcha2020: ये हैं पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी 10 खास बातें, क्रिकेटर और चंद्रयान का दिया उदहारण
Pariksha Pe Charcha2020: पीएम मोदी ने छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' की। पीएम मोदी ने पिछले साल भी छात्रों के साथ यह चर्चा की थी। मोदी छात्रों के साथ अपने मूल्यवान सुझाव शेयर करते हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों के मन से परीक्षा का डर निकालना।

Pariksha Pe Charcha2020: आज पीएम मोदी छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं। मोदी ने पिछले साल भी छात्रों के साथ यह चर्चा की थी। मोदी छात्रों के साथ अपने मूल्यवान सुझाव शेयर कर रहे हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का खास उद्देश्य है कि छात्र आगामी बोर्ड एवं प्रवेश परीक्षाएं बिना किसी टेंशन के दें। इस कार्यक्रम में कुल 2,000 छात्र और अध्यापक भाग लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं 1,050 छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया है। वहीं हम आपको आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी 10 बातें बताने जा रहे हैं।
1. क्या कभी हमने सोचा है कि Mood off क्यों होता है? अपने कारण से या बाहर के किसी कारण से। अधिकतर आपने देखा होगा कि जब Mood off होता है, तो उसका कारण ज्यादातर बाह्य होते हैं: पीएम मोदी
2 .हम विफलताओं मैं भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं। हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो: पीएम मोदी
3. जाने अनजाने में हम लोग उस दिशा में चल पड़े हैं जिसमें सफलता -विफलता का मुख्य बिंदु कुछ विशेष परीक्षाओं के मार्क्स बन गए हैं। उसके कारण मन भी उस बात पर रहता है कि बाकी सब बाद में करूंगा, एक बार मार्क्स ले आऊं: पीएम मोदी
4. सिर्फ परीक्षा के अंक जिंदगी नहीं हैं। कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है। ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए। मैं माता-पिता से भी आग्रह करूंगा कि बच्चों से ऐसी बातें न करें कि परीक्षा ही सब कुछ है: पीएम मोदी
5. पिछली शताब्दी के आखरी कालखंड और इस शताब्दी के आरंभ कालखंड में विज्ञान और तकनीक ने जीवन को बदल दिया है, इसलिए तकनीक का भय कतई अपने जीवन में आने नहीं देना चाहिए। तकनीक को हम अपना दोस्त माने, बदलती तकनीक की हम पहले से जानकारी जुटाएं, ये जरूरी है: पीएम मोदी
6. इस देश में अरुणाचल ऐसा प्रदेश है जहां एक दूसरे से मिलने पर जय-हिंद बोला जाता है। ये हिंदुस्तान में बहुत कम जगह होता है। वहां के लोगों ने अपनी भाषा के प्रचार के साथ हिंदी और अंग्रेजी पर भी अच्छी पकड़ बनाई है। हम सभी को नॉर्थ ईस्ट जरूर जाना चाहिए: पीएम मोदी
7. चंद्रयान 2 के समय पर आप सब रातभर जाग रहे थे। आपको ऐसा लग रहा था कि आपने ही किया है. जब नहीं हुआ तो पूरा हिंदुस्तान निराश हो गया था. सब रात को जाग रहे थे. कभी-कभी विफलता हमको ऐसा कर देती है। मुझे लोगों ने वहां जाने से मना किया लेकिन मैंने जाने का फैसला किया: पीएम मोदी
8. आज की पीढ़ी घर से ही गूगल से बात करके ये जान लेती है कि उसकी ट्रेन समय पर है या नहीं। नई पीढ़ी वो है जो किसी और से पूछने के बजाए, तकनीक की मदद से जानकारी जुटा लेती है। इसका मतलब कि उसे तकनीक का उपयोग क्या होना चाहिए, ये पता लग गया: पीएम मोदी
9. स्मार्ट फोन जितना समय आपका समय चोरी करता है, उसमें से 10 प्रतिशत कम करके आप अपने मां, बाप, दादा, दादी के साथ बिताएं। तकनीक हमें खींचकर ले जाए, उससे हमें बचकर रहना चाहिए। हमारे अंदर ये भावना होनी चाहिए कि मैं तकनीक को अपनी मर्जी से उपयोग करूंगा: पीएम मोदी
10. 2020 सिर्फ नया वर्ष नहीं है, ये नया दशक भी है। ये दशक आपके लिए जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस दशक में देश जो भी करेगा, उसमें इस समय 10वीं, 12वीं के विद्यार्थी हैं, उनका बहुत योगदान रहेगा: पीएम मोदी