Odisha: 28 साल की एक औरत ने नाम बदल-बदल कर दो लोगों से लूटे लाखों रुपये, उसके शिकार में एक डॉक्टर का भी नाम शामिल
उड़ीसा के अंगुल जिले में एक लड़की ने नाम बदल-बदलकर दो लोगों से लाखों रुपये लूट लिए। जानकारी मिली है कि उसके शिकारों में एक रिटायर्ड होमियोपैथिक डॉक्टर भी शामिल हैं।

उड़ीसा के अंगुल जिले में एक लड़की ने नाम बदल-बदलकर दो लोगों से लाखों रुपये लूट लिए। जानकारी मिली है कि उसके शिकारों में एक रिटायर्ड होमियोपैथिक डॉक्टर भी शामिल हैं।
नाम बदलकर घटना को दिया अंजाम
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि 28 साल की सुप्रिया स्वैन उर्फ दीपा अपना नाम और प्रोफाईल बदलकर लोगों से लूटपाट कर रही थी। वो तालचर के मझीकसाही की रहने वाली है। बता दें कि इस औरत ने दो लोगों को धोखा देकर लाखों के रुपये लूट लिए।
शिकार में एक डॉक्टर भी शामिल
पुलिस ने कहा है कि 28 साल की उस औरत पर आरोप है कि उसने दो लोगों से लाखों रुपये लूट लिए। उसके शिकार में अंगुल जिले के एक रिटायर्ड होमियोपैथिक डॉक्टर भी शामिल हैं। बता दें कि ये जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है।
Police sources said the accused, Supriya Swain alias Deepa, used to change her name and personal profile to dupe people.
— IANS Tweets (@ians_india) August 8, 2020
She is a native of Majhikasahi in Talcher.
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/PrB8BI89Pm