Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RJD Iftar Party: आरजेडी की इफ्तार पार्टी पर नीतीश कुमार ने दिया बयान..... बोले

मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल की दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के बाद राजनीतिक विवाद पैदा हुआ तो सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया।

RJD Iftar Party: आरजेडी की इफ्तार पार्टी पर नीतीश कुमार ने दिया बयान..... बोले
X

बिहार (Bihr) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुक्रवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए तो विपक्ष ने जमकर निशाना साधा। मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल की दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के बाद राजनीतिक विवाद पैदा हुआ तो सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह की इफ्तार पार्टियों में कई लोगों को न्योता भेजा जाता है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। हम एक इफ्तार पार्टी भी करते हैं और सभी को आमंत्रित करते हैं। वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा है कि एक बार फिर नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक बातचीत का दौर शुरू हो गया है और तेजस्वी यादव की सरकार बन सकती है। राजनीति में हमेशा उथल-पुथल का दौर जारी रहता है। हमने तेजस्वी को अर्जुन घोषित किया है।




जानकारी के लिए बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती इफ्तार पार्टी में नीतीश के साथ बैठे नजर आए। वहीं तेजस्वी की पत्नी भी पार्टी में नजर आई थी। इफ्तार पार्टी को लेकर बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने भी कहा कि हम भी पार्टी में पहुंचे थे। इसे राजनीति की नजरों से न देखा जाए।

आरजेडी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश कुमार, मुकेश साहनी और चिराग पासवान को भी बुलाया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्योता भेजा था। उन्होंने इस निमंत्रण पत्र को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इफ्तार पार्टी दी थी। हालांकि तेजस्वी यादव उस पार्टी में नहीं शामिल हुए थे।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story