नितिन राउत बोले पीएम मोदी और फडणवीस मुंगेरीलाल के हसीन सपने न देखें, सुरक्षित है ठाकरे सरकार
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के बीच मजबूत नेतृत्व का प्रदर्शन करने के लिए कहा था।

देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमि मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। यह वजह है कि महाराष्ट्री की उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं।
गठबंधन के सदस्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नितिन राउत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार गिराना चाहती है।
मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने बंद करने चाहिए। महाराष्ट्री की ठाकरे सरकार इस मुश्किल समय से विजयी होकर बाहर निकलेगी। कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबको साथ आना चाहिए लेकिन बीजेपी को शर्म नहीं आ रही है।
देवेंद्र फडणवीस ने मजबूत नेतृत्व का प्रदर्शन करने के लिए कहा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के बीच मजबूत नेतृत्व का प्रदर्शन करने के लिए कहा था।
जैसा की आप जानते हैं कि भारत में कोविड-19 के आए मामलों में सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में हैं। फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विपक्षी नेता ने कहा कि ठाकरे को शिवसेना नीत सरकार के अन्य घटकों (सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस और एनसीपी) के समर्थन की जरूरत है और उनका ध्यान बिना किसी निहित हितों के कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ होना चाहिए।
देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा था कि इस समय ठाकरे सरकार में कोई समन्वय नहीं है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की हुई बैठक में कांग्रेस के मंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया गया।