Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

National Herald Case: सोनिया गांधी 21 जुलाई को ED के सामने होंगी पेश, कांग्रेस पार्टी करेगी देशभर में प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगी।

National Herald Case: सोनिया गांधी 21 जुलाई को ED के सामने होंगी पेश, कांग्रेस पार्टी करेगी देशभर में प्रदर्शन
X

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress interim president Sonia Gandhi) 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगी। इसी पेशी के खिलाफ कांग्रेस ने 21 जुलाई को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक भी हो रही है। वहीं पेशी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बयान जारी किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई को बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में कल ईडी के सामने पेश होने पर कहा कि आज पूरा देश एक घिनौनी राजनीति में एंट्री कर रहा है। विरोधियों के खिलाफ एजेंसियों का ऐसा राजनीतिक दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा गया। पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी और हमारा विरोध दर्ज कराएगी।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौड़ ने भी जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 21 जुलाई गुरुवार को शिमला में ईडी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने जा रही है। ऐसे में पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों से भी एकजुटता दिखाने का अनुरोध किया है। कांग्रेस सांसद संसद में विरोध कर सकते हैं। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता एआईसीसी मुख्यालय 24, अकबर रोड पर एकजुट होंगे। सोमवार को विपक्षी नेताओं की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश ने अन्य दलों से 21 जुलाई को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया।

जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। सोनिया गांधी से पहले 5 दिनों तक राहुल गांधी से कम से कम 10 घंटे तक ईडी मुख्यालय में पूछताछ हुई थी। नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर ईडी जांच कर रही है। सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती रही थी। जिसकी वजह से वह ईडी के नोटिस पर पेश नहीं हो सकी थी।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story