National Herald Case: ED ने सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे तक की पूछताछ, गुलाम नबी आजाद बोले- एक ही परिवार के दो सदस्यों को...
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुईं। करीब दोपहर 12 बजे सोनिया ईडी (ED) दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस पहुंची थी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुईं। करीब दोपहर 12 बजे सोनिया ईडी (ED) दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस पहुंची थी। दोपहर करीब 12:20 बजे शुरू हुई यह पूछताछ दोपहर 3 बजे खत्म हुई।
इसके बाद सोनिया गांधी ने ईडी कार्यालय अपने आवास के लिए रवाना हो गयी है। ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने उन्हें 25 जुलाई को फिर से पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी ने उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पांच दिन तक पूछताछ की थी। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा है कि राहुल गांधी (rahul gandhi) के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पूछताछ के लिए बुलाने की जरूरत नहीं है थी।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से रवाना हुई। pic.twitter.com/8ctlmZdJbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2022
आजाद ने सवाल उठाते हुए पूछा कि एक ही मामले के लिए एक ही परिवार के दो सदस्यों को बुलाने का न्याय कहां है? उन्होंने कहा कि ईडी ने राहुल गांधी को चार-पांच बार पूछताछ के लिए बुलाया, उसी मामले में उनकी मां (सोनिया गांधी) को बुलाने की कोई जरूरत नहीं थी।
एक ही केस के लिए परिवार के दो लोगों को बुलाना ये कहां का न्याय है। अभी राहुल गांधी को 4-5 बार बुलाया, उसी केस में उनकी मां(सोनिया गांधी) को बुलाने की कोई जरुरत नहीं थी। इसके अलावा हमें आंदोलन करने का अधिकार हैः कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, दिल्ली pic.twitter.com/tQPcL0azLU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2022
इसके अलावा आजाद ने यह भी कहा कि हमें आंदोलन करने का अधिकार है। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष को पहले 8 जून को पेश होने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 23 जून के लिए बुलाया गया था। लेकिन तबीयत खराब के चलते सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ईडी के समक्ष पेश नहीं हो पाई थी।

Shashank Shukla
मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।