नरेंद्र मोदी बने सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता, तोड़ा अटल बिहारी वाजपेई का रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी आज सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता बन गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी आज सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अटल बिहारी वाजपेई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
2269 दिन से हैं प्रधानमंत्री
अटल बिहारी वाजपेई 2268 दिन तक देश के प्रधानमंत्री थे। वहीं नरेंद्र मोदी ने 2269 दिन तक प्रधानमंत्री रहकर अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। अटल बिहारी वाजपेई ने 19 मार्च 1998 को प्रधानमंत्री के तौर पर देश की बागडोर संभाली थी। इसके बाद 22 मई 2004 तक वो भारत के प्रधानमंत्री थे।
नरेंद्र मोदी का कार्यकाल
नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 से प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल की शुरूआत की थी। 2019 में उन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए बेहतरीन जीत हासिल की थी। इसके बाद 2269 दिनों से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।
सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री
1. पंडित जवाहर लाल नेहरु - 6130 दिन
2. इंदिरा गांधी - 5829 दिन
3. डॉ मनमोहन सिंह - 3656 दिन
4. नरेंद्र मोदी - 2269 दिन
5. अटल बिहारी वाजपेई - 2268 दिन