Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंस्टाग्राम की मदद से मुंबई पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाया हत्या का मामला, ऐसे पकड़ा आरोपी

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सिर्फ घटना के दो घंटे के अंदर ही एक हत्या (Murder) के मामले को सुलझा दिया।

इंस्टाग्राम की मदद से मुंबई पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाया हत्या का मामला, ऐसे पकड़ा आरोपी
X

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सिर्फ घटना के दो घंटे के अंदर ही एक हत्या (Murder) के मामले को सुलझा दिया, यह मामला पवई (Powai) इलाके का है जहां एक युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और इतना ही नहीं हत्यारों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

मृतक की पहचान विशाल राव के रूप में हुई है। जिसकी कथित तौर पर उसके और आरोपी के बीच विवाद के बाद हत्या कर दी गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता के रूप में हुई है। 8 जुलाई को राव अपने दो दोस्तों के साथ साकी विहार रोड पर घूमने गया था। तभी उसे फोन आया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उसके दोनों दोस्तों ने उसे फोन पर बहस करते सुना। उन्होंने फोन कॉल के दौरान राव को एक नाम का जिक्र करते हुए भी सुना था।

पुलिस ने बताया कि फोन करने के बाद दो लोग राव के पास पहुंचे और उन्हें अपने साथ सड़क के दूसरी ओर चलने को कहा। जब राव उनके साथ गया, तो उन लोगों ने राव को चाकू मार दिया और एक खड़ी कार के पीछे छोड़ कर फरार हो गए। हत्या के गवाह रहे राव के दोस्तों ने हमलावरों की पहचान नहीं की। लेकिन उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

डीसीपी महेश्वर रेड्डी ने जानकारी देते हुए हा कि राव के दोस्त हमें वह नाम बताने में सक्षम थे जो उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान उन्हें कहते हुए सुना था। हमारे अधिकारियों ने राव के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। जो नाम सामने आया है। इसके बाद हमने अपने जांच तेज कर दी और हमारी टीम हमलावरों का पता लगाने में सफल हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि राव ने अपने परिवार के एक सदस्य का जिक्र करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसकी वजह से उन दोनों के बीच विवाद हो गया था। फिलहाल, आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story