Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में हुईं शामिल, कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं चुनाव

मुंबई में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना पार्टी में शामिल हो गई हैं।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में हुईं शामिल, कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं चुनाव
X
शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर

मुंबई में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना पार्टी में शामिल हो गई हैं। इस मौके पर सीएम उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी में थीं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव मुंबई की एक सीट से लड़ा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना पार्टी की सदस्यता ली है।

उर्मिला मातोंडकर के पहले से ही शिवसेना में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे। क्योंकि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उर्मिला को विधान परिषद का सदस्य बनाने की तैयारी में थी। सरकार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनका नाम भेजा था। महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी की सरकार ने राज्यपाल के पास 12 नामों की एक लिस्ट भेजी थी। जिन्हें राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद भेजा जाना है।

शिवसेना ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा। इसके बाद से उनके शिवसेना में शामिल होने के नामों की लिस्ट दी थी। वहीं कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजे और एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा।

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महा विकास अघाड़ी गठबंधन है। इसलिए, इन तीनों पार्टियों ने 4-4 नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा गया था।


और पढ़ें
Next Story