Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मुंबई के ईस्ट बांद्रा में गिरी बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई के पूर्वी बांद्रा (East Bandra) में पांच मंजिला इमारत (Storey Building) ढहने की खबर सामने आई है. वहीं, मुंबई दमकल विभाग (Mumbai Fire Department) की पांच गाड़ियां और 6 एंबुलेंस (Ambulance) मौके पर पहुंच गई हैं।

मुंबई के ईस्ट बांद्रा में गिरी बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
X

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई के पूर्वी बांद्रा (East Bandra) में पांच मंजिला इमारत (Storey Building) ढहने की खबर सामने आई है। वहीं, मुंबई दमकल विभाग (Mumbai Fire Department) की पांच गाड़ियां और 6 एंबुलेंस (Ambulance) मौके पर पहुंच गई हैं। बीएमसी (BMC) ने यह जानकारी दी। हादसे में घायल हुए 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है और यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है कि कहीं और लोग मलबे में तो नहीं दबे हैं। आधा दर्जन एंबुलेंस, दमकल की पांच गाड़ियां और एक रेस्क्यू वैन मौके पर भेजी गई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुंबई के तारदेव इलाके (Tardeo locality) में एक बहुमंजिला इमारत कमला बिल्डिंग (multi-storey building Kamala Building) में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 23 अन्य घायल हो गए थे।

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया था। घटना के बाद, मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया। आग और धुएं की चपेट में आए करीब 30 लोगों को नजदीकी अस्पतालों(Nearest Hospitals) में ले जाना पड़ा, जहां छह लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें
Shashank Shukla

Shashank Shukla

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story