Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

MP Bus Accident: बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, केंद्र और दो राज्य सरकारों ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि मेरी संवेदना उनके साथ हैं, जिन्होंने इस बस हादसे में अपनों को खोया है।

MP Bus Accident: बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख,  केंद्र और दो राज्य सरकारों ने किया मुआवजे का ऐलान
X

मध्य प्रदेश में सोमवार के दिन एक बड़ा बस हादसा हो गया। धार जिले में यात्रियों से लदी एक बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। घटना को लेकर पीएम मोदी, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि मेरी संवेदना उनके साथ हैं, जिन्होंने इस बस हादसे में अपनों को खोया है। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। पीएम ने प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का भी आदेश दिया और इसी बीच राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी। तभी यात्रियों से भरी बस खलघाट पर नर्मदा पर बने पुल से गुजरते समय अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर धार और खरगोन जिलों की सीमा पर स्थित है।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story