Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Mausam Ki Jankari: यूपी- राजस्थान समेत इन राज्यों में अगले 2 घंटे में भारी बारिश

SAFAR के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 342 दर्ज किया गया। बता दें कि 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' की श्रेणी में माना जाता है।

Mausam Ki Jankari: यूपी- राजस्थान समेत इन राज्यों में अगले 2 घंटे में भारी बारिश
X

Mausam Ki Jankari: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD- आईएमडी) ने गुरुवार को कहा है कि अगले दो घंटे में दिल्ली, हरियाणा में फारुखनगर, देबई, नरोरा, सहसवां, अतरौली, यूपी में अलीगढ़ और राजस्थान में भरतपुर और महानीपुर बालाजी में बारिश होने की संभावना है।

भारी प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली को बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। सफर (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 342 दर्ज किया गया। बता दें कि 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' की श्रेणी में माना जाता है। जबकि 300-400 को 'बहुत खराब' माना जाता है। 401-500 के बीच का स्तर 'खतरनाक' श्रेणी में आता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को मुंबई में भारी बारिश हुई है। गुजरात और उत्तर और उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था। मुंबई में बुधवार रात 11:30 बजे तक 68 मिमी बारिश हुई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेल बिगड़ने की आशंका के बीच गुरुवार को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि देश में नवंबर में भारी बारिश की 645 घटनाएं और बहुत भारी बारिश की 168 घटनाएं हुईं हैं जोकि पांच साल में महीने में सबसे ज्यादा है। इस महीने में 11 बेहद भारी बारिश (204.5 मिमी से अधिक) दर्ज की गई, जो पिछले साल की संख्या के बराबर है।

और पढ़ें
Next Story