Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

महाराष्ट्र क्राइम: पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, कर दी हत्या... अब 4 हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमले के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

महाराष्ट्र क्राइम: पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, कर दी हत्या... अब 4 हुए गिरफ्तार
X

देश में हर मिनट किसी न किसी शख्स की विवाद में जान जा रही है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे में सामने आया है। जहां एक शख्स की पार्किंग विवाद के चलते हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमले के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुणे में एक रेस्टोरेंट की पार्किंग विवाद में 32 साल की शख्स की हत्या कर दी गई।

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई को पुणे के अंबेगांव में यह घटना हुई और जिस पीड़ित का मारा गया है वह एक रिटार्यड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बेटा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित का बुरी तरह से पीटा था। अंबेगांव में रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग स्पेस को खाली कराने को लेकर विवाद हुआ। पीड़ित एक सेवानिवृत्त महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी का बेटा था।

जानकारी के लिए बता दें कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता को पिटाई के बाद आरोपियों ने एक सुनसान जगह पर लेकर गए और वहीं छोड़ दिया। इसके बाद अगले दिन 27 जून की सुबह पुलिस को इलाके से एक शव के पड़े होने की सुचना मिली।

और पढ़ें
Udbhav Tripathi

Udbhav Tripathi

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story