Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव के बाद अब डिप्टी सीएम कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी

राजनीतिक संकट के बीच डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव के बाद अब डिप्टी सीएम कोरोना की चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी
X

अजीत पवार

महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच डिप्टी सीएम अजीत पवार (Ajit Pawar) ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। अभी हाल ही में राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अजीत पवार ने खुद इसकी जानकारी दी है।

अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और वह पॉजिटिव पाए गए हैं। पवार ने कहा कि वह अपने डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं और सभी से अपील कि है जो उनके संपर्क में आए हैं।


डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा कि मैंने कोरोना का अपना टेस्ट कराया, जो पॉजिटिव पाया गया है। मैं अब ठीक हूं और डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। आप लोगों के आशीर्वाद से मैं कोरोना को जल्द हराऊंगा और आपकी सेवा में फिर से हाजिर होंगा। हल ही के दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, उन्हें तुरंत अपना टेस्ट कराना चाहिए।

पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोशियारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे और उन्हें रविवार तक छुट्टी मिल गई थी। ढाई साल पुरानी महा विकास अघाड़ी सरकार, जो कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में है। बीते सप्ताह से कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के एक गुट ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई तो राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। एक तरफ बागियों के खिलाफ शिवसेना कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य ठहराने के नोटिस पर 11 जुलाई तक रोक लगा दी है। अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को होनी है।

और पढ़ें
Next Story