Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में जुटी BJP, सीएम रेस में ये दो नाम आगे
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफे की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है।

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कमलनाथ के इस्तीफे की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को एमपी भाजपा ने बैठक बुलाई थी, जिसमें विधायक दल के नेता को चुना जाएगा। लेकिन अब ये बैठक कोरोना के चलते 23 मार्च को होगी। जिसमें विधायक दल के नेता को चुना जाएगा और दिल्ली से दो पर्यवेक्षक भी इस बैठक में मौजूद होंगे।
ऐसे में मनाना जा रहा है 25 मार्च को पहले नवरात्र के दिन भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। जिसके बाद राज्यपाल से विधायक दल के नेता मुलाकात करेंगे और अपना दावा पेश करेंगे।
कौन होगा एमपी का सीएम
इस बार अगर मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो दो नामों पर चर्चा हो रही है। मध्य प्रदेश भाजपा में शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नामों पर चर्चा चल रही है। ऐसे में अमित शाह ने नरेंद्र सिंह तोमर से अलग बात की है। वहीं दूसरी तरफ इस रेस में तीसरा नाम नरोत्तम मिश्रा का भी है। लेकिन इन दो नामों में से एक पर सहमति जल्द बन जाएगी।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।