बंगाल में फिर गुंजा 'जय श्री राम', ट्रेन से मदरसा टीचर को उतार कर पीटा
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर 'जय श्री राम' ना बोलने पर भीड़ ने एक युवक को पीटा है। घटना दक्षिण 24 परगना की है। जहां एक मदरसा टीचर को ट्रेन के उतारकर कुछ युवकों ने जमकर पीटा है।

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर 'जय श्री राम' ना बोलने पर भीड़ ने एक युवक को पीटा है। घटना दक्षिण 24 परगना की है। जहां एक मदरसा टीचर को ट्रेन के उतारकर कुछ युवकों ने जमकर पीटा है।
एएनआई के मुताबिक, दक्षिण 24 परगना के रहने वाले मदरसा टीचर मन्नान मुल्ला ने आरोप लगाया है कि 19 जून को ट्रेन से उतारकर कुछ लोगों ने उनसे 'जय श्री राम' बोलने के लिए कहा।
Mannan Mullah: 6 more people and I were attacked by the group of people, although I tried to chant 'Jai Shri Ram' I couldn't because they kept beating me up. Then they pushed me off the train with two more people. (June 25) https://t.co/v2ayusn1l3
— ANI (@ANI) June 26, 2019
उन्होंने कहा कि हम कैनिंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। जब कुछ लोगों का ग्रुप ट्रेन में आया और जय श्री राम बोलने के लिए कहा। मदरसा टीचर ने कहा कि वो 6 लोग थे।
आगे कहा कि मुझ पर लोगों के ग्रुप ने हमला कर दिया। मुझसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा लेकिन मैं नहीं बोला तो उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया। फिर उन्होंने मुझे दो और लोगों के साथ ट्रेन से धक्का दे दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App